Saturday, February 25, 2012

सुनो तुम..



  1. कल सुबह की मियाद है ..दरकते लम्हों के साथ दरक रहा ये खुबसूरत रिश्ता भी ?? योगी
  2. आवाज दूँ कहाँ तुझे.. कैसे तुझे पुकारूँ .. अपनेआपको पुकारना तो नासमझी होगी  !! योगी 
  3. अजब ; अजनबी सा अनजाना तेरा शहर ..कुछ धुंआ ..आँखों में जलन .. भागती जिंदगी ..रुक तो ठहर ज़रा  ठहर  ..योगी 
  4. तेरे इश्क ने है इस तरहा  सताया ...कि ढूँढा तो हर शय के बाद तुझे मुजी में पाया - योगी
  5. इस तरह जाना कि क्यूँ ...सूखे पत्तों सा मिटना !होता है ये भी कभी - कभी ...नयी कोंपल का खिलना ..योगी
  6. थोड़ी ही पी थी हाला हालात  की ..पर असर कुछ अलग ..अंदाज़ कुछ अलग - योगी
  7. कुछ इस तरहा होती है बातें ..आजकल ...की जैसे घटाएं पिघल रही हों !!
  8. आँखों में छिपे है कई खुशनुमा सदियों के जज्बात..इनको यूँ छुपाया तो न करो
  9. जाने कब से है ये रूहानी सफर..यूँ अजनबी सा मुस्कराया तो न करो -योगी 
  10. बहुत ऊँचे है महल उनके चीटी से नज़र आतें है ..पर जब मिलती है परवाज़ हम को तो बाज़ बन जातें है !सावधान
  11. पिघल रहा आसमाँ ..सहला रही नम बूदें अहसास मेरे ..गहराता अंधेरा दिन मे..धरा सुवास आसपास मेरें..योगी
  12. यो यो करना तो याद रहा ...जय सियाराम भूल गया...याद तो रहा उसे डार्लींग का गिफ्ट...माँ की दवाई भूल गया
  13.   गुज़र गए है लम्हे कई बिन तेरे ।जाने है तुजको ख्वाब ये मेरे।।खोजती रही निगाहें बैचैन सी ।थीं ना होके भी जीवन में मेरे ।। -योगेश 'योगी'
  14. मुझे लगा था की मै  बहुत खुश किस्मत हूं मुझे सब चाहते है, मगर कहा पता था की चाहते तो सब है पर अपने मतलब के लिए  ।               

Thursday, February 23, 2012

new drops of soul 2012



  1. तुम अभी भी अंतस की राख में दबी सुलग रही हो धीमे से - योगी
  2. सर्द आह से पुकारा है तुझे जिंदगी तू भी अब न झुलसाना  - योगी 
  3. दास्ताँ जो सुनाई थी उस राहगीर ने ...सूखे पत्तों से रिश्तों को तब समझ पाया .. योगी

  4.  क्यूंकि तू उदास है ..मै भी उदास हूँ..ना देख पाओगी मुझे.. इतना आस- पास हूँ ..योगी 
  5. अंगड़ाई ले रहे हैं ..मीठी कसक के साथ ....सिरहाने जो रखे थे ... बीती रात के ख्वाब - योगी
  6. कभी कुछ यूँ भी होता तो है ..चलते -चलते तेरा यूँ मिलना !
  7. लिखे थे यूँ ही कुछ जज्बा-ऐ -शब्द तेरी याद में .. वो तो आज  खिलकर गुलाब से हो गए ..कुछ में महक गया ..कुछ कांटे भी चुभ गए -योगी