Friday, June 28, 2024

"रहस्यवादी रात" पुरानी रचना

 2018 में लिखी "शहर" शृंखला की भाव रचना आपकी नज़र ....

"रहस्यवादी रात"
मैं इस रात से परिचित हूँ, बारिश में भीग गया,
शहर की दूर की रोशनी से आगे निकल गया।
उदास गली के साए में, देखा मैंने अद्भुत,
चौकीदार की ड्यूटी, निगाहें झुकीं थीं मगर।
समझने-समझाने को, मन नहीं था तैयार,
पैरों की आवाज़ रुकी, स्थिर खड़ा निर्बाध।
दूर से आई चीख, घरों के ऊपर गूँजी,
न मुझे बुलाने को, न अलविदा कहने को।
आगे की अलौकिक ऊँचाई, आकाश के समक्ष,
चमकती घड़ी की धारा, समय की अटल घोषणा।
न समय सही, न गलत, सत्य की है ये रात,
रहस्यवादी भावों में, घिरी है यह बात।
इस रात का संग मुझे, अद्भुत एहसास दिलाए,
गहराई में ओतप्रोत, अज्ञात सा भाव सजाए।
रहस्य की छांव में, बुनते हम कहानी,
रात की इस माया में, सब कुछ है निराली।
मैं इस रात से परिचित हूँ, बारिश में भीग गया,
शहर की दूर की रोशनी से आगे निकल गया।
समय की घड़ी चमके, सत्य की छाया में,
रहस्यवादी रात का, जादू है समाया इसमें।
- योगेश 'योगी'



Wednesday, June 26, 2024

साया

इंतजार में तड़पती रही, रूह भी बेकरार क्यों राहों में बिछे कांटे, मुझसे दूर मेरा प्यार क्यों

शेर

नीगाहें हर पल ढूंढें, साया तेरा हर ओर

दिल में लगी आग, बुझाने आया तू किस ओर चाँदनी रात में तन्हाई, तेरे बिन ना चैन आए सन्नाटे की आहट में, तेरी आवाज़ क्यों ना आए दिन गुज़रें और रातें, इंतजार में हैं ढलती यादों की परछाईं, आँखों में क्यूं हैं जलती हर मोड़ पर ढूँढा तुझे, हर गली और हर डगर तेरे बिन ये जिन्दगी, लगती है जैसे बसर

मकता:

' योगी' की यह गजल, दिल से निकली है पुकार
इंतजार की इन राहों में, कब होगी मुलाकात यार
योगेश ' योगी '

नयन

नयनों की भाषा में बात करें,  
शब्दों से आगे कुछ खास कहें।  
सागर की तरह गहरी हो बातें,  
दिल की गहराइयों से जज़्बात कहें।

कभी खामोशी से कहानी कहें,  
कभी आंसुओं से जुबां सजीव करें।  
नयनों की भाषा में लिखें शायरी,  
हर नजर में हो एक सफर फूल झरें।

कभी इश्क़ की मिठास हो उनमें,  
कभी दर्द की चुभन भी हो उनमें ।  
 चित्रकार की तरह हों मायने,  
नज़र सा नया अफसाना हो उनमें।
          योगेश योगी